विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

‘ओबामा ने मनमोहन के साथ शानदार कामजाजी रिश्ता कायम किया’

‘ओबामा ने मनमोहन के साथ शानदार कामजाजी रिश्ता कायम किया’
वाशिंगटन: एक वरिष्ठ मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ‘शानदार कामकाजी रिश्ता’ कायम करने की सराहना करते हुए कहा है कि अमेरिका क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के तौर पर भारत की ‘अहमियत’ को समझता है।

वरिष्ठ मंत्री माइक हैम्मर ने कहा, राष्ट्रपति ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ शानदार कामकाजी रिश्ता बनाया है, जिससे आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के तौर पर भारत की महत्ता को हम मानते हैं और यही कारण है कि रिश्तों को मजबूत करने में हमारी काफी दिलचस्पी है। हैम्मर ने अमेरिका द्वारा दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के निपटारे की बात कहते हुए उल्लेख किया कि ‘साझा मूल्यों’ पर आधारित इन संबंधों से दोनों देशों के लोग काफी लाभान्वित हुए हैं।

हैम्मर ने प्रणब मुखर्जी के भारत के 13वें राष्ट्रपति बनने पर उनको बधाई दी है और कहा है कि अमेरिका, भारत के साथ आगे काम करना चाहता है। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों और भारत में निवेश माहौल को लेकर अमेरिका में चिंता पर एक सवाल के जवाब में हैम्मर ने कहा कि अमेरिका हमेशा से अमेरिकी कारोबार और रोजगार अवसरों को बढ़ाने की उम्मीद करता है।

भारत को अमेरिका का एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोगी बताते हुए हैम्मर ने आर्थिक गतिविधि और कारोबारी अवसरों को बढ़ावा देने के लिए दुश्वारियों को खत्म करने पर भी जोर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, Manmohan Singh, Obama Relation With Manmohan, बराक ओबामा, मनमोहन सिंह, ओबामा के मनमोहन के साथ संबंध