विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

ओबामा ने मोदी को बताया ईमानदार नेता, कहा-भारत के भविष्‍य को लेकर है साफ दृष्टिकोण

ओबामा ने मोदी को बताया ईमानदार नेता, कहा-भारत के भविष्‍य को लेकर है साफ दृष्टिकोण
नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मौकों पर मुलाकात कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को वह एक ईमानदार और भारत के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण रखने वाले नेता नज़र आते हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक ईमानदार और साफ नजरिये वाला शख्स नज़र आता है, जो तथ्यों पर बेहतर पकड़, अपने देश और अपने संबंधों के सामने मौजूद मुद्दों की स्पष्ट समझ रखता है।' सोमवार को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर ओबामा और मोदी की मुलाकात हुई थी, जो पिछले साल सितंबर में हुई मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच हुई छठी मुलाकात थी।

प्रभावी नेता और प्रभावशाली प्रधानमंत्री
अर्नेस्ट ने कहा, ''वह (नरेंद्र मोदी) एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनके पास अपने देश की दिशा को लेकर साफ दृष्टिकोण है, जो उन्हें न केवल एक प्रभावी नेता, बल्कि एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री भी बनाता है...'' उन्होंने कहा, ''ओबामा निश्चित रूप से भारतीय प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं और उनके कौशल तथा एक नेता के तौर पर उनकी क्षमताओं की सराहना करते हैं... दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के शीर्ष पद पर मौजूद वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके समक्ष कई कठिन चुनौतियां हैं...''

उन्होंने कहा, 'यह कोई आसान काम नहीं है और अमेरिकी राष्ट्रपति को इस बात की बेहतर समझ है कि यह कितना मुश्किल है।' दोनों नेताओं के बीच लगातार बैठकों का हवाला देते हुए अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा को कई मौकों पर मोदी से विचार-विमर्श का अवसर मिला है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, नरेंद्र मोदी, व्‍हाइट हाउस, Barack Obama, Narendra Modi, White House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com