विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2014

ओबामा ने आईएस के 'मौत के नेटवर्क' को तबाह करने का संकल्प किया

ओबामा ने आईएस के 'मौत के नेटवर्क' को तबाह करने का संकल्प किया
फोटो सौजन्य : एपी
संयुक्त राष्ट्र:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 'मौत के नेटवर्क' को तबाह करने का संकल्प किया और कहा कि अमेरिका इस आतंकी समूह को मात देने के लिए अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेगा।

ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका आईएस चरमपंथियों से निपटने में 'शिष्ट और रचनात्मक साझेदार' की भूमिका निभाएगा।

उनका बयान उस वक्त आया है जब अमेरिका और उसके साझेदारों ने सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए हैं। इस समूह को आईएसआईएल अथवा आईएसआईएस के नाम से भी जाना जाता है।

ओबामा ने कहा, 'सीरिया एवं इराक में आतंकवादियों की क्रूरता ने हमें अंधेरे में देखने को मजबूर कर दिया है। इस आतंकी संगठन को कमजोर करना होगा और अंतत: तबाह करना होगा।' उन्होंने मुसलमानों का आह्वान किया कि वे आईएस के चरमपंथियों की विचारधारा को खारिज करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, इस्लामिक स्टेट, आईएस आतंकी संगठन, संयुक्त राष्ट्र, US President Barack Obama, Islamic State, US Presdient On ISIS, United Nations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com