विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2011

ओबामा दूसरे कार्यकाल में भी भारत को देंगे प्राथमिकता

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दूसरे कार्यकाल में भी अमेरिकी विदेश नीति के पुर्नसतुलन में भारत, चीन और ब्राजील जैसी उभर रही शक्तियों के साथ सम्बंधों को प्राथमिकता देंगे। ओबामा के प्रेस सचिव जे कार्ने ने राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलॉन के हवाले से सोमवार को संवाददाताओं को ओबामा के उस दृष्टिकोण के बारे में बताया, जिसे उन्होंने जनवरी 2009 में पद संभालने के बाद अपनाया था। कार्ने ने कहा यह किसी दूसरे कार्यकाल से सम्बंधित नहीं है। कार्ने ने कहा, "विदेश नीति में अमेरिकी प्राथमिकताओं के पुनर्संतुलन के लिए ओबामा ने भारत, चीन व ब्राजील जैसे देशों के अभ्युदय को इस तरीके से संज्ञान में लिया, जिस रणनीतिक रूप से हम दुनिया को देखते हैं, न कि एक या दो क्षेत्रों को।" कार्ने ने कहा, "अधिक व्यापक तौर पर मैं यह भी सोचता हूं कि उन्होंने दुनिया में अमेरिका के नेतृत्व को फिर से स्थापित करने का निश्चय किया है और वह महसूस करते हैं कि इस सम्बंध में काफी प्रगति की जा चुकी है।" अपने दो वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान ओबामा ने तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं। सैद्धांतिक रूप से आर्थिक चुनौती के लिए, लेकिन हमारी विदेश नीति के पुर्नसतुलन और दुनिया में अमेरिका के नेतृत्व की फिर से स्थापना के लिए भी। कार्ने ने कहा, "और इस तरह तमाम सारे काम करने हैं, और सबसे महत्वपूर्ण है आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन व हमारे देश के उन क्षेत्रों में लगातार निवेश, जो हमें 21 सदी में प्रतिस्पर्धा करने में और भविष्य को अपनी मुट्ठी में करने में मदद करेंगे। यही उनका सिद्धांत है, शीर्ष प्राथमिकता है।" व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से ओबामा के दूसरे कार्यकाल की प्राथमिकताओं के बारे में तब पूछा गया है, जब राष्ट्रपति ने बराकओबामा डॉट कॉम पर एक छोटे-से वीडियो के साथ अपने पुनर्निर्वाचन की मुहिम शुरू की है। ओबामा ने नवम्बर 2012 के चुनाव के लिए सोमवार को संघीय निर्वाचन आयोग में आधिकारिक रूप से नामांकन दाखिल करने से पहले अपने समर्थकों को एक ई-मेल भी भेजा है। ओबामा ने अपने ई-मेल संदेश में कहा है, "हम इस बात को हमेशा से जानते हैं कि स्थायी बदलाव तत्काल या आसानी से नहीं आएगा। ऐसा कभी नहीं होता। लेकिन जिस तरह से मेरा प्रशासन और देश की जनता हमारे द्वारा की गई प्रगति के संरक्षण के लिए संघर्ष करती है, उस लिहाज से हमें 2012 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देने की आवश्यकता है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, कार्यकाल, भारत, प्राथमिकता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com