 
                                            प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                न्यूयॉर्क: 
                                        अधिकारियों ने कहा है कि न्यूयॉर्क सिटी की एक महिला ने दो मुस्लिम महिलाओं पर हमला किया है जो अपने छोटे बच्चों को 'स्ट्रॉलर' में बिठा कर ले जा रही थी. साथ ही, एक महिला का हिजाब खोलने की भी कोशिश की गई.
अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि एमीरजेता शेलीली ने ब्रुकलिन में अपने आवास के पास महिलाओं पर यह हमला किया. उसने दोनों में एक महिला के सिर पर घूंसा मारा और उससे अमेरिका छोड़ कर जाने को कहा.
अधिकारियों ने बताया कि शेलीली ने महिला के स्ट्रॉलर को धकेल दिया और बाद में दूसरी महिला के स्ट्रॉलर को उससे छीनने की कोशिश की. ब्रुकलिन जिला अटार्नी कार्यालय ने इस घटना को नफरत की भावना से किया गया अपराध बताया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि एमीरजेता शेलीली ने ब्रुकलिन में अपने आवास के पास महिलाओं पर यह हमला किया. उसने दोनों में एक महिला के सिर पर घूंसा मारा और उससे अमेरिका छोड़ कर जाने को कहा.
अधिकारियों ने बताया कि शेलीली ने महिला के स्ट्रॉलर को धकेल दिया और बाद में दूसरी महिला के स्ट्रॉलर को उससे छीनने की कोशिश की. ब्रुकलिन जिला अटार्नी कार्यालय ने इस घटना को नफरत की भावना से किया गया अपराध बताया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        न्यूयॉर्क सिटी, Newyork City, Hate Crime Against Muslim Women, नफरत की भावना से मुस्लिम महिलाओं पर हमला
                            
                        