
मलाइका अरोरा ने न्यूयॉर्क में शॉपिंग की.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलाइका ने एक तस्वीर का कैप्शन लिखा- "एक रविवार के ब्रंच के प्रभाव के बाद"
एक अन्य पोस्ट में लिखा "शॉपिंग के बाद कुछ गंभीर चर्चा"
न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं मलाइका अरोरा
पहले स्पेन में 'खान-दान' के साथ सूर्य, समुद्र और रेत का आनंद लेने के बाद मलाइका को न्यूयॉर्क ने रोक लिया. उनके टीन-एजर पुत्र अरहान उनके साथ न्यूयॉर्क गए थे. उनके साथ उन्होंने न्यूयॉर्क में खरीदारी भी की. मलाइका के साथ अरहान के अलावा चंकी पांडे की पत्नी भावना और छोटी बेटी रयसा भी थी.
यह भी पढ़ें- अरबाज खान से तलाक, पर देवरानी के साथ स्पेन में वेकेशन मना रही हैं मलाइका अरोड़ा...
उम्र के साथ बढ़ रही मलाइका अरोड़ा की हॉटनेस, बिकिनी में यूं दिए पोज
Inside Photos: 'गर्लफ्रेंड' के साथ सलमान खान ने मनाया ईद का जश्न, साथ दिखे अरबाज-मलाइका
#Yoga Day: अरबाज खान और उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा ने यूं 'साथ' मनाया योग दिवस
मलाइका द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में से एक में बताया गया है कि यह एक शॉपिंग का दिन था, जबकि दूसरी में कहा गया है कि रविवार के सुखद ब्रंच का असर है. उन्होंने लिखा है "एक रविवार के ब्रंच के प्रभाव के बाद." एक अन्य तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- "शॉपिंग के बाद कुछ गंभीर चर्चा."
न्यूयॉर्क में मलाइका के घुमक्कड़ गुट में शाहरुख खान की पत्नी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान और सेलिब्रिटी सोशलाइट नताशा पूनावाला भी शामिल थीं.
यहां उनकी छुट्टियों की डायरी से कुछ और तस्वीरें हैं, जिसमें वे स्पेनिश द्वीप मैलर्का में हैं. इसमें 'खान-दान' के साथ उनका अपना परिवार भी शामिल है. मलाइका ईद मनाने के बाद अरहान, पूर्व पति अरबाज खान, सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान के साथ वहां की यात्रा पर गई थीं. साल 2016 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो चुका है. इसके बावजूद उनके मिलने-जुलने, परिवार के आपस में मिलने और छुट्टियां मनाने के फोटो वायरल हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं