विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2018

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अमेरिका में बसे भारतीयों में शोक की लहर

एआईएफ के सीईओ निशांत पांडे ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन की बात सुनकर हम लोग बेहद दुखी हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अमेरिका में बसे भारतीयों में शोक की लहर
दिल्ली में हुआ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार
नई दिल्ली: अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने अटल बिहारी वाजपेयी  के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह भारत के सबसे प्रिय राजनेताओं में से एक थे. इस संगठन की स्थापना गुजरात के भुज में आए भूकंप के बाद की गयी थी जब वाजपेयी ने प्रवासी भारतीयों का अपने देश के लिए कुछ करने का आह्वान किया था. एआईएफ के सीईओ निशांत पांडे ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन की बात सुनकर हम लोग बेहद दुखी हैं. उनके दूरदर्शी विचार हम सभी के लिये प्रेरणादायी हैं. उन्होंने भारत में सफलतापूर्वक कार्यक्रमों को पूरा करने की कसौटी पर खरा उतरने के लिये एआईएफ को प्रेरित किया.  जब दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देश विकास संबंधी मुद्दों से निपटने के लिये हाथ मिलाते है तो इसका प्रभाव व्यापक होता है.’'

अमित शाह ने दी बीजेपी के पहले अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि

वाजपेयी के सुझाव और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पहल पर वर्ष 2001 में एआईएफ की स्थापना हुई थी. एआईएफ ने भारत के 46 लाख गरीबों तक पहुंच बनायी है. इसने शिक्षा, भारत के 24 राज्यों में लोगों की आजीविका और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है.    ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूएसए ने वाजपेयी के निधन पर शोक जाहिर किया है और कहा है कि उनका जाना ‘‘राष्ट्र के लिये एक बड़ी क्षति है. 1.3 अरब जनता देश के लिये की गयी उनकी सेवाओं को याद कर रही है.’’    

बिछड़ गया यार : कांपते हाथों से आडवाणी ने दी अटल को श्रद्धांजलि, लौटे तो कांपे कदम

वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद कल 93 वर्ष की आयु में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.एक बयान में संगठन ने कहा कि वाजपेयी की बेमिसाल कविताएं और उनकी प्रखर वाकपटुता की यादें हम सभी के दिलो दिमाग में ताजा रहेंगी.ओएफबीजेपी ने कहा कि देश के लिये सबसे यादगार पल वह था जब वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण करने का ‘‘कठोर फैसला’’ लिया. भारतीय नेता ने पाकिस्तान सहित पड़ोसी देशों के साथ शांति का प्रयास किया. उसने लाहौर के लिये ‘‘ऐतिहासिक’’ बस सेवा और करगिल युद्ध के दौरान देश में उनके नेतृत्व को याद किया. 

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी

    

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com