विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2011

भारतीयों ने पूरी दुनिया में मनाया जीत का जश्न

टोरंटो / वाशिंगटन: महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम के श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद दोबारा क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद दुनिया भर में भारतीय समुदाय ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया। धोनी ने जैसे ही विजयी रन बनाये वैसे ही टोरंटो के ब्रेंपटन में लोगों ने अपनी कारों पर भारतीय ध्वज लहराकर जीत का जश्न मनाया। ब्रेंपटन कनाडा में भारतीय मूल के लोगों की आबादी के लिए लिटिल इंडिया के नाम से मशहूर है। गुरबक्श सिंह माल्ही और रूबी डल्ला जैसे संसद के भारतीय कनाडाई सदस्यों ने ब्रेंपटन में मैच देखा। यहां कुछ संगठनों और टोरंटो में कुछ बार ने मैच का सीधा प्रसारण दिखाने का इंतजाम किया था। कनाडा में भारत और श्रीलंका मूल के लोगों ने क्रिकेट को धर्म करार दिया। ब्रेंपटन में युवा कानूनी पेशेवर साक्षी शर्मा ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है और प्रत्येक भारतीय कनाडाई को भारतीय क्रिकेट टीम की उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा, मैच देखने के बाद मैं मातृभूमि के करीब महसूस कर रही हूं। भारत में अपने राज्य के लिए क्रिकेट खेलने वाले लेस्टर डि सिल्वा ने कहा, क्रिकेट सबको एकजुट करता है। यह लोगों को एक साथ लाता है। अमेरिका और दुनिया भर में रह रहे भारतीयों ने टीम इंडिया की जीत का खूब जश्न मनाया। अमेरिका में काम करने वाले अधिकारी सुमित शाह ने मैरीलैंड में अपने घर से वर्जीनिया के एक भारतीय रेस्टोरेंट तक 20 मील से अधिक की यात्रा की, जिसने शनिवार तड़के तक अपने ग्राहकों के लिए दरवाजे खोले हुए थे। सुमित के साथ इस हॉट ब्रेड रेस्टोरेंट में लगभग 50 अन्य भारतीय अमेरिकी क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे, जहां मैच का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था थी। इस जीत का जश्न मनाने के लिए रेस्टोरेंट के मालिक ने सभी को मुफ्त पेस्ट्री दी, जबकि इससे पहले वह नाश्ते और लंच में 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा कर चुके थे। नियमित तौर पर भारतीय फिल्में दिखाने वाले ग्रेटर वाशिंगटन डीसी क्षेत्र, न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कैलीफोर्निया, शिकागो के कई सिनेमाघरों ने खिताबी मुकाबले का सीधा प्रसारण दिखाया और रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश सिनेमाघर खचाखच भरे थे। इस तरह का सीधा प्रसारण देखने के लिए टिकट 15 से 20 डॉलर थी। वाशिंगटन में श्रीलंका के राजदूत ने अपने घर के दरवाजे क्रिकेट प्रेमियों के लिए खोल दिए और बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाने की व्यवस्था की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, विश्व कप 2011, जश्न, प्रवासी भारतीय