विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2012

अब आयरलैंड के टैबलॉयड ने छापीं केट मिडिलटन की टॉपलेस तस्वीरें

अब आयरलैंड के टैबलॉयड ने छापीं केट मिडिलटन की टॉपलेस तस्वीरें
रोम: ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की पत्नी केट की टॉपलेस तस्वीरें आयरलैंड के एक टैबलॉयड में छपीं और अब इसी तरह की तस्वीरों को इटली की एक पत्रिका प्रकाशित करने की तैयारी में है।

शाही जोड़े के कार्यालय ने तस्वीरों के प्रकाशन को अनुचित और लालच का प्रत्यक्ष प्रमाण करार देते हुए कहा है कि सभी उचित जवाबों पर गौर किया जा रहा है। फ्रांस की पत्रिका 'क्लोसर' ने केट की तस्वीरें प्रकाशित की थी। इसको लेकर शाही घराने ने इस पत्रिका के खिलाफ मुकदमा किया है।

आयरलैंड के अखबार 'आयरिश डेली स्टार' ने केट की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित की हैं। इटली की पत्रिका 'ची' ऐसी तस्वीरों को 26 पृष्ठों पर प्रकाशित करने की तैयारी में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kate Middleton, Kate Middleton Topless Photos, The Irish Daily Star, केट मिडिलटन, केट मिडिलटन टॉपलेस, केट की टॉपलेस फोटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com