Kate Middleton: कैंसर आज के समय में एक ऐसी बीमारी बन गया है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है. इसका नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं. ये एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जिसके कारण हर साल लाखों लोग अपनी जान गवां बैठते हैं. बता दें कि हाल ही में हैवेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने खुलासा किया कि उन्हें कैंसर हो गया है और वो ट्रीटमेंट की "पहली स्टेज" में हैं. हालांकि अभी तक ये नहीं पता लगा है कि उन्हें किस तरह का कैंसर हुआ है. ऑन्कोलॉजिस्ट ने कहा है कि उसने अपने वीडियो में बताया है कि - "पेट की सर्जरी" के दौरान कैंसर का पता लगा- यह सब बहुत आम है. शुक्रवार को जारी अपने बयान में केट ने कहा कि इसका पता जनवरी में पेट की सर्जरी के बाद हुआ था. उन्होंने कहा, ''शुरुआत में सोचा गया था कि ये कैंसर नही है, लेकिन बाद में टेस्ट होने पर उसमें ''कैंसर पाया गया.'' बता दें कि शाही परिवार में केट तीसरी हैं जिनको ये बीमारी हुई है.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में बढ़ रहे हैं कोलन कैंसर के मामले, डॉक्टर से जानें कैसे होती है ये बीमारी, क्या है कारण
A message from Catherine, The Princess of Wales pic.twitter.com/5LQT1qGarK
— The Prince and Princess of Wales (@KensingtonRoyal) March 22, 2024
कैंसर का पारिवारिक खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट की माने तों, जिन लोगों की फैमिली में पहले से किसी को कैंसर रहा है उनमें कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. वंशानुगत कैंसर, मुख्यरूप से जीन में उत्परिवर्तन के कारण होते हैं. ब्रेस्ट कैंसर, कोलन कैंसर, कोलन और प्रोस्टेट कैंसर के मामले अधिकतर आनुवांशिक देखे जाते हैं. इसके अलावा ओवेरियन कैंसर का खतरा भी आनुवांशिक हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि जिन लोगों की फैमिली में किसी को कैंसर रहा है उन्हें डॉक्टर से मिलकर पहले से ही इसके खतरो को कम करने और रोकने के लिए प्रयास करना शुरू कर देना चाहिए.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं