विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

अमेरिका : अब डोनाल्‍ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार ने मीडिया से कहा, 'अपना मुंह बंद रखें'...

अमेरिका : अब डोनाल्‍ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार ने मीडिया से कहा, 'अपना मुंह बंद रखें'...
ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार ने मीडिया को वर्तमान सरकार की 'विपक्षी पार्टी' करार दिया. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीफन के बैनन ने कहा कि मीडिया को 'अपना मुंह बंद' रखना चाहिए. न्यूयॉर्क टाइम्स की बुधवार शाम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैनन ने बुधवार शाम एक साक्षात्कार में अमेरिकी मीडिया पर निशाना साधते हुए तर्क दिया कि मीडिया चुनाव के उस नतीजे से खार खाई हुई है, जो लगभग प्रत्याशित थी. उन्होंने मीडिया को वर्तमान सरकार की 'विपक्षी पार्टी' करार दिया.

बैनन ने टेलीफोन पर कहा, "मीडिया को शर्मिंदा होना चाहिए और अपना मुंह बंद रखना चाहिए. कुछ समय के लिए उसे बस सुनना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि आप इसे उद्धृत करें. मीडिया यहां विपक्षी पार्टी बन गई है. वे इस देश को नहीं समझते. वे अभी तक नहीं समझ पा रहे कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति क्यों बने?"

बैनन की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब मीडिया व ट्रंप सरकार के बीच तनाव चरम पर है. मीडिया ने कहा था कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में लोगों की कम उपस्थिति थी, जबकि ट्रंप ने मीडिया के दावे को गलत करार दिया था.

ब्रेटबार्ट न्यूज से इतर पत्रकारों को शायद ही कभी साक्षात्कार देने वाले बैनन इस सप्ताह ट्रंप द्वारा की गई टिप्पणियों को दोहरा रहे थे, जिसमें राष्ट्रपति ने कहा था कि उनके और मीडिया के बीच 'तीखी जुबानी जंग' चल रही है और उन्होंने पत्रकारों को 'धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा बेईमान व्यक्ति' बताया.

बेट्रबार्ट न्यूज एक दक्षिणपंथी वेबसाइट है, जिसका संचालन पिछले साल अगस्त तक बैनन कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com