अमेरिकन एयरलाइंस के विमानों में यात्रियों के साथ बदसलूकी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं
सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिहाज से हवाई यात्रा ज्यादा सुविधाजनक मानी जाती है, साथ ही माना जाता है कि विमानन कंपनी द्वारा हवाई यात्रा में यात्रियों का ख्याल बड़े ही अच्छे ढंग से रखा जाता है. लेकिन अमेरिकन एयरलाइंस में अपने छोटे बच्चों के साथ सवार एक महिला यात्री के साथ विमान स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि महिला यात्री विमान स्टाफ के व्यवहार से इतनी दुखी हुई कि वह फूट-फूट कर रोने लगी. मामला उजागर होने पर विमानन कंपनी ने दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.
यह घटना बीते शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को से डलास जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या- 591 हुई. विमान में यात्रा करने वाले एक सह यात्री सुरेन अद्यांथाया ने इस घटना के वीडियो को बनाकर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया.
जानकारी के मुताबिक एक महिला अपने दो छोटे बच्चों को स्टॉलर के साथ विमान में चढ़ी. विमान में उसका स्टॉलर कहीं गुम हो गया, जिसकी शिकायत उसने विमानकर्मी से की. इस पर विमानकर्मी ने महिला यात्री के साथ बदसलूकी की. जब उक्त महिला इस बदसलूकी पर रो रही थी तो अन्य यात्रियों ने महिला के साथ सहानभूति दिखाते हुए उसे शांत करने की कोशिश की और विमानकर्मी के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया. इस पर उक्त कर्मचारी एक अन्य यात्री के साथ भी झगड़ा करने पर उतारु हो गया.
सुरेन अद्यांथाया ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा है, 'अमेरिकन एयरलाइंस के एक फ्लाइट अटेंडेंट ने हिंसक तरीके से महिला यात्री से उसका स्टॉलर उसे जोर से दे मारा, इससे उसका बच्चा बाव-बाल बचा.'
वीडियो में दिखाया गया है कि महिला रोते हुए स्ट्रॉलर के बारे में पूछ रही है. एक अन्य यात्री एयरलाइंस क्रू से उक्त विमानकर्मी का नाम पूछ रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के लिए एयरलाइंस ने माफी मांगते हुए घटना की जांच की बात कही है. साथ ही कार्रवाई करते हुए उक्त विमानकर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.
बता दें कि दो सप्ताह पहले भी एक इसी तरह की घटना में एक बुजुर्ग डॉक्टर को अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान से घसीट कर बाहर निकाल दिया गया था.
यह घटना बीते शुक्रवार को सैन फ्रांसिस्को से डलास जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या- 591 हुई. विमान में यात्रा करने वाले एक सह यात्री सुरेन अद्यांथाया ने इस घटना के वीडियो को बनाकर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया.
जानकारी के मुताबिक एक महिला अपने दो छोटे बच्चों को स्टॉलर के साथ विमान में चढ़ी. विमान में उसका स्टॉलर कहीं गुम हो गया, जिसकी शिकायत उसने विमानकर्मी से की. इस पर विमानकर्मी ने महिला यात्री के साथ बदसलूकी की. जब उक्त महिला इस बदसलूकी पर रो रही थी तो अन्य यात्रियों ने महिला के साथ सहानभूति दिखाते हुए उसे शांत करने की कोशिश की और विमानकर्मी के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया. इस पर उक्त कर्मचारी एक अन्य यात्री के साथ भी झगड़ा करने पर उतारु हो गया.
सुरेन अद्यांथाया ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा है, 'अमेरिकन एयरलाइंस के एक फ्लाइट अटेंडेंट ने हिंसक तरीके से महिला यात्री से उसका स्टॉलर उसे जोर से दे मारा, इससे उसका बच्चा बाव-बाल बचा.'
वीडियो में दिखाया गया है कि महिला रोते हुए स्ट्रॉलर के बारे में पूछ रही है. एक अन्य यात्री एयरलाइंस क्रू से उक्त विमानकर्मी का नाम पूछ रहा है. इस पूरे घटनाक्रम के लिए एयरलाइंस ने माफी मांगते हुए घटना की जांच की बात कही है. साथ ही कार्रवाई करते हुए उक्त विमानकर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.
बता दें कि दो सप्ताह पहले भी एक इसी तरह की घटना में एक बुजुर्ग डॉक्टर को अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान से घसीट कर बाहर निकाल दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं