
- पाकिस्तान में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख ने देश की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री
- राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार किए जाने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख ने देश की सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार किए जाने के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के प्रमुख फसीह बुखारी ने सुप्रीम कोर्ट में भी कहा था कि शुरुआती जांच दोषपूर्ण रही है और उन्हें यह तय करने के लिए थोड़ा वक्त और चाहिए कि प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया जाए या नहीं।
पाकिस्तान में पिछले एक साल से सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच बार-बार टकराव सामने आता रहा है और मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के लिए दिए गए आदेश के बाद देश में नया राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। यह मामला उस समय का है, जब अशरफ जल तथा ऊर्जा मंत्री हुआ करते थे और उन पर आरोप हैं कि उन्होंने निजी बिजली कंपनियों से जुड़े मामले में दलाली खाई थी।
नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के प्रमुख फसीह बुखारी ने सुप्रीम कोर्ट में भी कहा था कि शुरुआती जांच दोषपूर्ण रही है और उन्हें यह तय करने के लिए थोड़ा वक्त और चाहिए कि प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया जाए या नहीं।
पाकिस्तान में पिछले एक साल से सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच बार-बार टकराव सामने आता रहा है और मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के लिए दिए गए आदेश के बाद देश में नया राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। यह मामला उस समय का है, जब अशरफ जल तथा ऊर्जा मंत्री हुआ करते थे और उन पर आरोप हैं कि उन्होंने निजी बिजली कंपनियों से जुड़े मामले में दलाली खाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजा परवेज अशरफ, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट, पाकिस्तान सरकार, फसीह बुखारी, Raja Pervez Ashraf, Raja Pervaiz Ashraf, Pak Supreme Court, Fasih Bokhari