
रूस के सुरक्षा प्रमुख सर्गेई शोइगु नॉर्थ कोरिया पहुंच चुके हैं जहां वो देश के लीडर किम जोंग उन के साथ वार्ता करने वाले हैं. खास बात है कि रूसी सुरक्षा प्रमुख के प्योंगयांग पहुंचने के ठीक पहले नॉर्थ कोरिया ने एक नई हथियार प्रणाली (वेपन सिस्टम) की टेस्टिंग की. इसकी पुष्टि खुद नॉर्थ कोरिया ने की है.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने शुक्रवार, 21 मार्च को कहा कि खुद किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया कि इस की लेटेस्ट एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम की टेस्टिंग को देखा. एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम यानी मिसाइलों को ऐसा सिस्टम जो किसी एयरक्राफ्ट को दूर से ही निशाना बनाकर उसे तबाह कर सके. हालांकि न्यूज एजेंसी ने यह नहीं बताया कि टेस्ट कब किया गया.
नॉर्थ कोरिया और किम जोंग की यह घोषणा साउथ कोरिया और अमेरिका के प्रमुख वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास, फ्रीडम शील्ड के खत्म होने के एक दिन बाद आई है. इस सैन्य अभ्यास को प्योंगयांग ने "आक्रामकता के युद्ध का पूर्वाभ्यास" के रूप में अलग से निंदा की है.
करीब आ रहे रूस और नॉर्थ कोरिया
यूक्रेन पर 2022 में जबसे रूस ने आक्रमण किया है, उसके बाद से पारंपरिक सहयोगी रहे रूस और नॉर्थ कोरिया और करीब आ गए हैं. नॉर्थ कोरिया के विरोधी, साउथ कोरिया ने किम जोंग पर यह आरोप लगया है कि उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करने के लिए हजारों सैनिकों और हथियारों से भरे कंटेनर भेजे हैं.
न तो मॉस्को और न ही प्योंगयांग ने आधिकारिक तौर पर नॉर्थ कोरिया के सेना की तैनाती की पुष्टि की है. हालांकि दोनों देशों ने पिछले साल आपसी रक्षा क्लॉज के साथ एक व्यापक सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर हथियार से लैस नॉर्थ कोरिया की यात्रा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं