विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

उत्तर कोरिया के बड़े बोल : बोला- हमारे परमाणु हथियारों की जद में है अब पूरा अमेरिका

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरा परीक्षण यह दिखाता है कि उनका देश अमेरिका के मुख्य भूभागों तक हमला कर सकता है.

उत्तर कोरिया के बड़े बोल : बोला- हमारे परमाणु हथियारों की जद में है अब पूरा अमेरिका
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया वर्षों से अमेरिका को ध्यान में रखकर अपने हथियारों को विकसित कर रहा है. यहां तक कि परमाणु हथियारों को ले जाने वाली मिसाइलों तक परीक्षण कर रहा है. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का दूसरा परीक्षण यह दिखाता है कि उनका देश अमेरिका के मुख्य भूभागों तक हमला कर सकता है. परीक्षण के घंटों बाद विश्लेषकों ने कहा कि लॉस एंजिलिस और शिकागो समेत अमेरिका के ज्यादातर इलाके अब उत्तर कोरियाई हथियारों की जद में हैं.

कोरियाई सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि ह्वासोंग-14 मिसाइल के 3,725 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने और जापान के समुद्र में गिरने से पहले 998 किलोमीटर की दूरी तक जाने के बाद किम ने ‘‘बड़ी संतुष्टि’’ जताई.

एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण इस बात की पुष्टि करने के लिए किया गया कि मिसाइल अधिकतम दूरी तक जाए और साथ ही मिसाइल के अन्य तकनीकी आयामों की जांच करने के लिए किया गया. एजेंसी ने कहा कि यह मिसाइल ‘‘बड़े आकार वाले, भारी परमाणु आयुध’’ ले जाने में सक्षम है.
 
विश्लेषकों ने अनुमान जताया कि उत्तर कोरिया की पहली आईसीबीएम अलास्का तक पहुंच सकती है तथा यह नई मिसाइल और अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है. परीक्षण के तुरंत बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागकर अभ्यास किया. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सोंग योंग मू ने रणनीतिक अमेरिकी सैन्य हथियारों को तैनात करने का आह्वान किया जिसका आमतौर पर मतलब बमवर्षक विमान और विमान वाहक पोत होता है.

जापान सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने कहा कि शुक्रवार देर रात को प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने करीब 45 मिनट तक उड़ान भरी जो पहली मिसाइल के मुकाबले पांच मिनट ज्यादा है. यह मिसाइल काफी ऊंचाई से छोड़ी गई जिससे इसकी दूरी कम हो गई और यह जापान के होक्काइदो द्वीप में जाकर गिरी.

केसीएनए ने किम के हवाले से कहा कि इस परीक्षण से आईसीबीएम प्रणाली पर देश की विश्वसनीयता और ‘‘किसी भी क्षेत्र तथा किसी भी समय’’ प्रक्षेपित करने की क्षमता की पुष्टि होती है जिसकी जद में अब ‘‘समस्त’’ अमेरिका का मुख्य भूभाग है.

VIDEO : उत्तर कोरिया में किम जोंग का राज है. जानें 10 बातें


एजेंसी के अनुसार, किम ने कहा कि यह परीक्षण अमेरिका को ‘‘गंभीर चेतावनी’’ देता है जो युद्ध और कड़े प्रतिबंधों की धमकियों के साथ ‘‘बेमतलब में अपनी तारीफ खुद करता रहता है.’’ (इनपुट भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com