विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

उत्तर कोरिया का दावा, अमेरिका पर परमाणु हमला करने की क्षमता हासिल की

उत्तर कोरिया का दावा, अमेरिका पर परमाणु हमला करने की क्षमता हासिल की
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फाइल फोटो)
सोल: उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि उसने अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के लिए डिजाइन किए गए एक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जिससे उसे अमेरिकी भूभाग पर परमाणु हमला करने की क्षमता हासिल हो गई है।

'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) के हवाले से दी गई इंजन के जमीनी परीक्षण की खबर में अगर सच्चाई है, तो यह उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम की दिशा में एक बड़ा कदम होगा और इस साल की शुरुआत में यह उसका चौथा परमाणु परीक्षण होगा।

बहरहाल, उत्तर कोरिया अमेरिकी भूभाग पर परमाणु मिसाइल दाग सके, इससे पहले उसे अभी बहुत काम करने की जरूरत है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया के पास अभी तक कोई विश्वसनीय अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल नहीं है।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'केसीएनए' ने इस परीक्षण की घोषणा की थी, जो देश के परीक्षणों की कड़ी में ताजा घटना है। अमेरिका और उसके सहयोगी उत्तर कोरियाई की इस कार्रवाई को उकसावे वाला कार्य मानते हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की किसी भी बैलिस्टिक गतिविधियों पर रोक लगाई है, जिसका उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया ने पिछले महीने ही मध्यम-दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था। वर्ष 2014 के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला मध्यम-दूरी का मिसाइल प्रक्षेपण था।

अमेरिका में विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने उत्तर कोरिया से 'इस तरह की कार्रवाई से बचने और क्षेत्र को अस्थिर करने वाली बयानबाजी के बजाय अपनी प्रतिबद्धताओं एवं अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर ध्यान केंद्रित करने' को कहा। केसीएनए के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन नई उपलब्धि से बेहद प्रसन्न हैं।

बहरहाल, परीक्षण कब हुआ इस बारे में 'केसीएनए' ने नहीं बताया। एजेंसी ने किम के हवाले से कहा है कि अब उत्तर कोरिया अपने हमला क्षेत्र से अपने शत्रुओं पर और अधिक शक्तिशाली परमाणु हथियारों से लैस नए तरह के अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक रॉकेट हमले कर सकता है तथा इस ब्रह्मांड में उनका नामोनिशान मिटाते हुए उन्हें खाक में मिला सकता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, परमाणु हथियार, मिसाइल, अमेरिका, बैलेस्टिक मिसाइल, North Korea, Nuclear Weapon, Missile Test, USA