विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

उत्तर कोरिया ने तनाव कम करने की दक्षिण कोरिया की पेशकश ठुकराई, अमेरिका से गठजोड़ पर ऐतराज

उत्तर और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने मनीला में क्षेत्रीय मंच की बैठक से अलग मुलाकात की

उत्तर कोरिया ने तनाव कम करने की दक्षिण कोरिया की पेशकश ठुकराई, अमेरिका से गठजोड़ पर ऐतराज
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद से उसके और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ गया है.
सोल: कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने मनीला में क्षेत्रीय मंच की बैठक से इतर मुलाकात की. बताया जाता है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव को उत्तर कोरिया ने ठुकरा दिया है.  

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहप ने विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से आज कहा कि दक्षिण कोरिया के कांग क्यूंग ने वहां के रात्रि भोज के दौरान उत्तर कोरिया के अपने समकक्ष री योंग-हो से संक्षिप्त मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान कांग ने री से अनुरोध किया कि वह विभाजित प्रायद्वीप में तनाव को कम करने के लिए सोल का सैन्य बातचीत और विभाजित परिवारों को फिर से मिलाने के लिए चर्चा के नए दौर की पेशकश को स्वीकार करें.

यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ तनाव को कम करने के लिए दिया बातचीत का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें : प्रतिबंधों की धमकी के बावजूद उत्तर कोरिया ने किया एक और बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

रिपोर्ट में एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कांग के अनुरोध को री ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वर्तमान स्थिति में उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ गठजोड़ किया है और ऐसे में इन प्रस्तावों में संजीदगी नहीं है.

यह भी पढ़ें : उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने में कामयाब रहा अमेरिका

यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उत्तर कोरिया पर उसकी पहली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों के एक दिन बाद हुई है. उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com