किम जांग उन का फाइल फोटो...
सोल:
उत्तर कोरिया ने पुष्टि की कि वह जल्द उपग्रह रॉकेट प्रक्षेपण की योजना बना रहा है। पिछले महीने परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया का नया कदम भी संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का फिर से उल्लंघन होगा।
अंतरराष्ट्रीय सागरीय संगठन ने कहा कि उसे आठ से 25 फरवरी के बीच पृथ्वी आबजर्वेशन उपग्रह के प्रक्षेपण की मंशा को लेकर उत्तर कोरिया से पोत संबंधी चेतावनी मिली है।
तारीखें संकेत देती हैं कि प्रक्षेपण वर्तमान नेता किम जांग उन के पिता दिवंगत नेता किम जांग द्वितीय के 16 फरवरी को जन्मदिन के मौके पर किया जा सकता है।
इस बीच, वाशिंगटन से मिली खबर के अनुसार, अमेरिका ने उत्तर कोरिया को धमकी दी कि अगर वह उपग्रह प्रक्षेपण की योजना को आगे बढ़ाता है तो उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 'कड़े' प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सागरीय संगठन ने कहा कि उसे आठ से 25 फरवरी के बीच पृथ्वी आबजर्वेशन उपग्रह के प्रक्षेपण की मंशा को लेकर उत्तर कोरिया से पोत संबंधी चेतावनी मिली है।
तारीखें संकेत देती हैं कि प्रक्षेपण वर्तमान नेता किम जांग उन के पिता दिवंगत नेता किम जांग द्वितीय के 16 फरवरी को जन्मदिन के मौके पर किया जा सकता है।
इस बीच, वाशिंगटन से मिली खबर के अनुसार, अमेरिका ने उत्तर कोरिया को धमकी दी कि अगर वह उपग्रह प्रक्षेपण की योजना को आगे बढ़ाता है तो उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 'कड़े' प्रतिबंध झेलने पड़ेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, उपग्रह रॉकेट प्रक्षेपण, संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, किम जांग उन, North Korea, Satellite Rocket Launch By North Korea, UN, USA, Kim Jong Un