विज्ञापन
This Article is From May 13, 2017

अमेरिका के इस खुफिया बॉस ने कहा- 'उत्तर कोरिया से US के अस्तित्व को खतरा'

कोट्स ने सीनेट की सुनवाई में कहा, "यह साफ है कि हम इसे अमेरिका के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण, संभावित अस्तित्व का खतरा मान रहे हैं, जिससे निपटा जाना चाहिए."

अमेरिका के इस खुफिया बॉस ने कहा- 'उत्तर कोरिया से US के अस्तित्व को खतरा'
अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक डान कोट्स (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक डान कोट्स ने कहा कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम अमेरिका के लिए 'संभावित अस्तित्व के खतरे के तौर पर उभरा है.' कोट्स ने गुरुवार को सीनेट की सुनवाई में कहा, "यह साफ है कि हम इसे अमेरिका के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण, संभावित अस्तित्व का खतरा मान रहे हैं, जिससे निपटा जाना चाहिए."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बढ़ता खतरा बताते हुए कोट्स ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक मोबाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के शुरुआती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

हालांकि, कोट्स ने अमेरिकी खुफिया विभाग के इस आकलन का खुलासा करने से इनकार कर दिया कि कब तक उत्तर कोरिया परमाणु बम ले जाने वाले इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को बनाने में सक्षम हो जाएगा. उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के जवाब में अमेरिकी की सैन्य कार्रवाई की धमकी से बीते कुछ महीनों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com