
अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक डान कोट्स (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डान कोट्स ने उत्तर कोरिया से US के अस्तित्व को बताया खतरा.
मोबाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के शुरुआती कदम.
कोट्स ने गुरुवार को सीनेट की सुनवाई में कही ये सारी बातें.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बढ़ता खतरा बताते हुए कोट्स ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक मोबाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के शुरुआती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
हालांकि, कोट्स ने अमेरिकी खुफिया विभाग के इस आकलन का खुलासा करने से इनकार कर दिया कि कब तक उत्तर कोरिया परमाणु बम ले जाने वाले इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को बनाने में सक्षम हो जाएगा. उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के जवाब में अमेरिकी की सैन्य कार्रवाई की धमकी से बीते कुछ महीनों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं