सिओल:
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क जेउन हे ने बुधवार को उत्तर कोरिया से कहा कि वह अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम से पीछे हट जाए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पार्क ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक सुर से विरोध करने के बावजूद उत्तर कोरिया अभी भी परमाणु हथियारों के विकास में जुटा हुआ है।"
पार्क ने कहा कि उत्तर कोरिया के अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम से पीछे हटने तक कोरियाई प्रायद्वीप में राष्ट्रीय एकीकरण और शांति दूर ही रहेगी। उन्होंने जोर दिया कि उत्तर कोरिया अविलंब 'परमाणु हथियार का त्याग करे।'
पार्क की टिप्पणी दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया की सीमा पर स्थित शहर काएसोंग में संयुक्त फैक्ट्री को फिर से चालू करने और कोरियाई युद्ध (1950-53) के कारण पृथक हो गए परिवारों को सितंबर के अंत तक पुनर्मिलन पर सहमति जताने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटने के बाद आई है।
पार्क ने कहा कि परिवारों के पुनर्मिलन और काएसोंग औद्योगिक परिसर सामान्यीकरण को हासिल किया जा सकता है क्योंकि सियोल और प्योंगयांग के बीच विश्वास बहाली के लिए धर्य के साथ आधार तैयार किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पार्क ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक सुर से विरोध करने के बावजूद उत्तर कोरिया अभी भी परमाणु हथियारों के विकास में जुटा हुआ है।"
पार्क ने कहा कि उत्तर कोरिया के अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम से पीछे हटने तक कोरियाई प्रायद्वीप में राष्ट्रीय एकीकरण और शांति दूर ही रहेगी। उन्होंने जोर दिया कि उत्तर कोरिया अविलंब 'परमाणु हथियार का त्याग करे।'
पार्क की टिप्पणी दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया की सीमा पर स्थित शहर काएसोंग में संयुक्त फैक्ट्री को फिर से चालू करने और कोरियाई युद्ध (1950-53) के कारण पृथक हो गए परिवारों को सितंबर के अंत तक पुनर्मिलन पर सहमति जताने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटने के बाद आई है।
पार्क ने कहा कि परिवारों के पुनर्मिलन और काएसोंग औद्योगिक परिसर सामान्यीकरण को हासिल किया जा सकता है क्योंकि सियोल और प्योंगयांग के बीच विश्वास बहाली के लिए धर्य के साथ आधार तैयार किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, परमाणु निरस्त्रीकरण, शांति प्रक्रिया, North Korea, South Korea, Nuke Disarmament, Peace Talks