विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

किसी को भी पाकिस्तान पर बुरी नजर डालने की इजाजत नहीं देंगे : नवाज शरीफ

किसी को भी पाकिस्तान पर बुरी नजर डालने की इजाजत नहीं देंगे : नवाज शरीफ
  • पाकिस्‍तान भी लक्षित हमला करने में सक्षम है - नवाज शरीफ
  • भारतीय आक्रमण से पूरे क्षेत्र के लिए खतरा पैदा हुआ है - नवाज
  • मीटिंग में कहा,पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के सभी उपाय करेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 'भारतीय आक्रमण' को पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बताते हुए आज आगाह किया कि उनका देश भी लक्षित हमला करने में सक्षम है और किसी को भी देश पर बुरी नजर डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कैबिनेट की विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा कि नियंत्रण रेखा के उल्लंघन या किसी आक्रमण की स्थिति में अपने लोगों और क्षेत्रीय भूभाग की रक्षा के लिए पाकिस्तान सभी जरूरी कदम उठाएगा.

दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि भारतीय आक्रमण से पूरे क्षेत्र के लिए खतरा पैदा हुआ है और पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के सभी उपाय करेगा.

शरीफ ने कहा, 'किसी को भी पाकिस्तान पर बुरी नजर डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लक्षित हमला करने में पूर्ण रूप से सक्षम है. उन्होंने कहा कि देश मातृभूमि की रक्षा के लिए बहादुर सशस्त्र बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

उन्होंने कहा कि एलओसी उल्लंघन या आक्रमण को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का शांति कायम करने का संकल्प मजबूत बना हुआ है.

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का नेतृत्व और उसके लोग भारत के आक्रामक इरादों का मुकाबला करने के लिए एकजुट हैं तथा शांति के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को उसकी कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, नवाज शरीफ, सर्जिकल स्ट्राइक, भारत, Pakistan, Nawaz Sharif, Surgical Strike, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com