विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2015

भारत को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं, हर हमले का जवाब देने में सक्षम हम : पाक सेना प्रमुख

भारत को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं, हर हमले का जवाब देने में सक्षम हम : पाक सेना प्रमुख
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और भारत में आरोप-प्रत्यारोप बढ़ने के बीच पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा कि भारत के रुख पर फिक्र की कोई बात नहीं है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना किसी भी 'हमले' का जवाब देने में सक्षम हैं।

जनरल राहिल ने कहा, 'हम जानते हैं कि भारत के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब कैसे दिया जाए।' उन्होंने कहा कि भारत जो भी कह रहा है, उसके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

देश में सुरक्षा हालात के बारे में पूछे जाने पर सेना प्रमुख ने कहा, 'सुधार हुआ है और देश में सुरक्षा हालात और सुधरेंगे। इस संबंध में एक रणनीति बनाई गई है।'

राहील ने पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद नेशनल असेंबली के स्पीकर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही।

एक दिन पहले ही पाक सेना प्रमुख ने कहा था कि कश्मीर 1947 में बंटवारे का 'अधूरा एजेंडा' है और पाकिस्तान तथा कश्मीर अलग नहीं हो सकते।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान गलत धारणाओं के सहारे रह सकता है, लेकिन इससे वास्तविक स्थिति में कोई अंतर नहीं आएगा। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने यह प्रतिक्रिया दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com