विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

डायना की मौत को हत्या बताने वाले आरोप में कोई ठोस सबूत नहीं मिला : पुलिस

डायना की मौत को हत्या बताने वाले आरोप में कोई ठोस सबूत नहीं मिला : पुलिस
फाइल फोटो
लंदन:

ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि उसने 1997 में हुई राजकुमारी डायना की मौत के बारे में मिली नई सूचना की जांच पूरी कर ली है, लेकिन इस बारे में ‘कोई ठोस सबूत नहीं मिला’ कि उनकी हत्या की गई थी।

स्काटलैंड यार्ड पुलिस मुख्यालय ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह राजकुमारी डायना और उनके पुरुष मित्र डोडी फैयद की मौत के बारे में हाल में मिली नई सूचना और इस आरोप की जांच कर रही है कि डायना की हत्या की गई थी, जिसमें ब्रिटिश सेना की एसएएस रेजीमेंट का एक सदस्य शामिल था।

बल ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि मेट्रोपालिटन पुलिस सेवा (एमपीएस) ने सूचना की विश्वसनीयता और औचित्य को परखने की भरसक कवायद की।

इसमें कहा गया कि कवायद अब पूरी हो चुकी है। औपचारिक बयान आज जारी किया जाएगा।

डायना और फैयद की पेरिस में एक भूमिगत मार्ग में 31 अगस्त 1997 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हादसे में उनका चालक हेनरी पॉल भी मारा गया था।

पुलिस के बयान में कहा गया है कि अंतिम निष्कर्ष यह है कि आरोपों के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डायना, प्रिसेंस डायना, डायना की मौत, डायना की हत्या, Princess Diana, Diana, Diana Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com