
बराक ओबामा का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में कामकाज ठप होने से करीब 8 लाख संघीय सरकार के कर्मचारियों को घर बिठा दिया गया है और पूरे देश में राष्ट्रीय पार्क, संग्रहालय और कुछ अन्य प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं।
देश में 17 साल बाद ऐसी परिस्थिति पैदा हुई है और ऋण सीमा नहीं बढ़ी तो अमेरिका ऋण भुगतान में चूक कर सकता है।
अमेरिका में कामकाज ठप होने से करीब 8 लाख संघीय सरकार के कर्मचारियों को घर बिठा दिया गया है और पूरे देश में राष्ट्रीय पार्क, संग्रहालय और कुछ अन्य प्रतिष्ठान बंद हो गए हैं। प्रतिनिधि सभा में विपक्षीय रिपब्लिकन नेताओं व राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि सरकार का काम फिर चालू होने पर उन्हें बीच के समय का भुगतान मिल जाएगा, लेकिन संकट दूर करना एक मुश्किल राजनीतिक काम है, क्योंकि दोनों पक्ष अपने अपने दृष्टिकोण को व्यापक रणनीतिक महत्व का मानते है।
देनदारियों में चूक से अमेरिका को बचाने के लिए कांग्रेस को 17 अक्तूबर तक ऋण सीमा बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोएह्नर ने अपनी पार्टी के साथियों के साथ बैठक के बाद इस बात के कोई संकेत नहीं दिए कि यह गतिरोध कैसे दूर होगा।
उन्होंने कहा, अमेरिका के लोग नहीं चाहते कि उनकी सरकार ठप रहे और हम भी ऐसा नहीं चाहते। हम सभी साथ बैठकर इस पर चर्चा करने और ओबामाकेयर के तहत अमेरिकी लोगों के लिए वातावरण सामान्य करने की पहल चाहते हैं। यह बहुत आसान है, लेकिन एक आसान बातचीत के जरिये इसकी शुरुआत करनी है। व्हाइट हाउस ने कहा कि जब तक रिपब्लिकन सरकार का कामकाज बहाल करने के लिए कदम नहीं उठाते, वह उनसे बातचीत नहीं करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं