वाशिंगटन:
अमेरिका ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उसने अपनी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा, ‘‘वीजा मामले पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।’’
सांसद जो वाल्स के एक पत्र के जवाब में नूलैंड ने यह बात कही। उन्होंने पूछा था कि अमेरिकी सरकार ने मोदी को अमेरिकी वीजा जारी नहीं करने को लेकर 2005 के फैसले में बदलाव किया है। एक पखवाड़े पहले वाल्स ने यह पत्र लिखा था। नूलैंड ने कहा, ‘‘यदि हम जवाब देते हैं, तो हमारा रुख पहले की तरह ही होगा।’’ एक बयान में भारतीय अमेरिकी मुस्लिम समुदाय ने मांग की थी कि विदेश मंत्रालय को मोदी को वीजा जारी करने को लेकर 2005 की अपनी नीति में परिवर्तन नहीं करना चाहिए।
सांसद जो वाल्स के एक पत्र के जवाब में नूलैंड ने यह बात कही। उन्होंने पूछा था कि अमेरिकी सरकार ने मोदी को अमेरिकी वीजा जारी नहीं करने को लेकर 2005 के फैसले में बदलाव किया है। एक पखवाड़े पहले वाल्स ने यह पत्र लिखा था। नूलैंड ने कहा, ‘‘यदि हम जवाब देते हैं, तो हमारा रुख पहले की तरह ही होगा।’’ एक बयान में भारतीय अमेरिकी मुस्लिम समुदाय ने मांग की थी कि विदेश मंत्रालय को मोदी को वीजा जारी करने को लेकर 2005 की अपनी नीति में परिवर्तन नहीं करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं