Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ हुई पहली बैठक के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
नूलैंड ने कहा, ‘‘उन्होंने अफगानिस्तान और नए सिल्क मार्ग पहल का समर्थन देने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका और अफगानिस्तान में निजी क्षेत्र के क्षमता निर्माण के मुद्दे पर चर्चा की।’’ नूलैंड ने बताया कि उन्होंने बर्मा पर भी चर्चा की। सवालों का जवाब देते हुए नूलैंड ने कहा कि अमेरिका के भारत के साथ जो मुद्दे हैं उस पर दोनों देश कानूनी और नियामक के जरिए अब भी काम कर रहे हैं। हिलेरी और राव ने ईरान के बारे में और तेहरान के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर कैसे नयी दिल्ली और वाशिंगटन साथ मिलकर काम कर सकते हैं इस पर भी चर्चा की। अमेरिका भारत से अनुरोध कर रहा है कि वह ईरानी तेल पर अपनी निर्भरता कम करे। इसके बारे में नई दिल्ली का जोर है कि ऐसा करना बेहद कठिन है।
नूलैंड ने कहा, ‘‘जैसा हमने विगत डेढ़ हफ्तों में कई बार कहा है कि हमारी इस कानून के बारे में नई दिल्ली में सरकार के साथ सघन चर्चा हुई है और हम इस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि कैसे हम चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से इसे लागू कर सकते हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nirupama Rao Meets Hillary Clinton, निरुपमा राव की हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात, हिलेरी क्लिंटन, निरुपमा राव