विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2014

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में हुए हमले में नौ लोगों की मौत

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में हुए हमले में नौ लोगों की मौत
पेशावर:

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वरिष्ठ नेता और दो अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार आमिर मुकाम के काफिले को निशाना बनाकर किए गए बम हमले छह सुरक्षाकर्मी मारे गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में मुकाम के काफिले को सड़क किनारे रखे गए आईईडी से निशाना बनाया गया।

जब काफिला गुजर रहा था तो रिमोट कंट्रोल से आईईडी में विस्फोट कर दिया गया। मुकाम केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल..एन के वरिष्ठ नेता हैं। वह स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार के लिए शांगला के दौरे पर थे।

अधिकारियों ने कहा कि पूर्व संघीय मंत्री मुकाम को इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन उनके छह सुरक्षाकर्मी मारे गए।

हमले के कुछ ही घंटे बाद धर्मनिरपेक्ष झुकाव वाली आवामी नेशनल पार्टी के नेता मियां मुश्ताक और दो अन्य लोगों की अज्ञात बदमाशों ने पेशावर में गोली मारकर हत्या कर दी।

तालिबान की कट्टर आलोचक पार्टी एएनपी पिछले वर्ष तक खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में सत्ता में थी।

हमलों की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है हालांकि, इस तरह की घटनाओं को अक्सर आतंकी संगठन पाकिस्तानी तालिबान अंजाम देता रहता है।

तालिबान कई बार मुकाम को मारने की कोशिश कर चुका है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हमले की निन्दा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में हमला, पाकिस्तान में धमाका, Pakistan, Attack In Pakistan, Blast In Pakistan