विज्ञापन

अमेरिका में सड़क हादसे में नीलम को सिर और छाती पर लगी चोटें, जानें अब कैसी हालत

इस बीच एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने नीलम शिंदे के माता-पिता को वीजा दिलाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से मदद मांगी है.

अमेरिका में सड़क हादसे में नीलम को सिर और छाती पर लगी चोटें, जानें अब कैसी हालत
अमेरिका में भारतीय छात्रा का हुआ एक्सीडेंट
वॉशिंगटन:

महाराष्ट्र के सतारा जिले की नीलम तानाजी शिंदे अमेरिका में सड़क हादसे का शिकार हो गई. नीलम इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है. नीलम अभी कैलिफोर्निया के अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है. अभी तक कि जानकारी के मुताबिक नीलम शिंदे कोमा में हैं. अपनी बेटी तक पहुंचने के लिए उनका परिवार केंद्र से अर्जेंट वीजा मांग रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों को भी नीलम का ऑपरेशन करने के लिए उनके परिवार की जरूरत है.

अमेरिका में कैसे हुआ नीलम का एक्सीडेंट

नीलम के पिता तानाजी शिंदे के अनुसार, उनकी बेटी हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका गई थीं और कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में फोर्थ ईयर की स्टूडेंट है. नीलम शिंदे के परिवार के अनुसार, 14 फरवरी को उनकी बेटी शाम की सैर पर निकलीं, तभी उसका एक्सीडेंट हुआ. परिवार ने बताया कि यह हिट-एंड-रन का मामला था, कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे उनके दोनों हाथ, पैर, सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं.

नीलम की रुममेट ने दी हादसे की सूचना

दुर्घटना के बाद, 35 वर्षीय नीलम को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में सी डेविस मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है. नीलम के परिवार ने कहा, "छाती पर चोट लगने के कारण वह कोमा में चली गई है," परिवार को दो दिन बाद नीलम शिंदे की रूममेट से दुर्घटना के बारे में पता चला. उसकी हालत के मद्देनजर, अस्पताल ने कथित तौर पर परिवार को एक ई-मेल भेजा, जिसमें उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका आने के लिए कहा गया.

फैमिली को अब तक क्यों नहीं मिला वीजा

नीलम के परिवार ने कहा कि अस्पताल को उसका ऑपरेशन करने की इजाजत चाहिए थी, उन्होंने कहा कि नीलम मौत से जंग लड़ रही है और अस्पताल प्रशासन तब तक कोई जोखिम नहीं उठा सकता था जब तक कि उसका कोई नजदीकी रिश्तेदार वहां मौजूद ना हो. नीलम के पिताजी तानाजी माधव शिंदे ने कहा, "हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में पता चला और तब से हम वीजा के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें अभी तक वीजा नहीं मिला है." नीलम शिंदे की मां की एक साल पहले ब्रेन ट्यूमर के कारण मृत्यु हो गई थी. एनडीटीवी से बात करते हुए, उसके चाचा संजय कदम ने बताया कि गुरुवार को शिंदे की हालत में सुधार हुआ था. उन्होंने कहा, "कल से ब्रेन प्रेशर कम हो गया है और अब सामान्य है, उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है और सामान्य है, लेकिन वह अभी भी कोमा में है."

पुलिस की अब तक की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, शिंदे को टक्कर मारने वाली कार के चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, कानून प्रवर्तन अधिकारियों को पीड़िता के किसी भी रक्त संबंधी की मौजूदगी के बिना मामले में मामला दर्ज करने में कानूनी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: