विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2012

नाइजीरिया में सांप्रदायिक हिंसा में 52 की मौत

लागोस:

नाइजीरिया के दक्षिणी पूर्वी राज्य एबोनी में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति गुडलक जॉनथन ने इस्लामी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
सरकार के प्रवक्ता ओनीकाची एनी ने कल टेलीफोन पर बताया, ‘‘भूमि विवाद के कारण एजा और एजीलो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा में 52 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस हिंसा का बोको हराम समुदाय के हमलों से कोई संबंध नहीं है।
स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 52 लोग मारे गए हैं। एबोनी में एजा और एजीलो समुदायों के बीच यह झगड़ा वर्ष 2008 में शुरू हुआ था और माना जा रहा था कि यह वर्ष 2010 में समाप्त हो गया। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
गवर्नर के प्रवक्ता एनी ने बताया कि एबोनी के गर्वनर मार्टिन एलेची और राज्य पुलिस प्रमुख कमिशनर एदेनिजि एदेलेके ने हिंसा स्थल मुआयना किया। गवर्नर ने गांव वालों से शांत रहने की अपील की है और कहा है कि सरकार इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों का पता लगाने के लिए सभी संभव रास्ते अपनाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nigeria, Declares Emergency, 52 Dead, नाइजीरिया, आपातकाल, 52 मरे