विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2011

नाइजीरिया में बम विस्फोट, 30 मरे

नर्व वर्ष की पूर्व संध्या पर सैन्य बैरकों के पास स्थित एक बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अबुजा: नर्व वर्ष की पूर्व संध्या पर सैन्य बैरकों के पास स्थित एक बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। नाइजीरियाई टेलीविजन प्राधिकरण के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या 30 हो सकती है, जबकि एक स्थानीय समाचरपत्र के संवाददाता ने बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को बेहोशी की सी हालात में सेना के ट्रकों में ले जाते देखा लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है, वे जिंदा थे या उनकी मौत हो गई थी। शहर में दो और विस्फोट होने की खबर मिली है । दूसरा विस्फोट नामडी आजिकीवी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ जबकि, तीसरा विस्फोट न्यान्या क्षेत्र में एक चर्च के पास हुआ, लेकिन इसमें जान-माल के नुकसान की खबर अब तक नहीं मिल सकी है। पुलिस और आपातकालीन सेवा के अधिकारी विस्फोट और हादसे में हुए नुकसान के बारे में सूचना देने के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन एयर फोर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने शनि अबाका बैरक के पास विस्फोट होने की पुष्टि की है। विश्लेषकों का मानना है कि इस विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों की खामियां उजागर कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, धमाका, Nigeria, Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com