उत्तरी राज्य बोर्नो के आतंकवादियों द्वारा हाल ही में बाना शहर के सेना बैरकों पर हुए हमले के बाद नाइजीरियाई सेना द्वारा मारे गए छापों में कम से कम 63 बोको हरम आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी सोमवार को सेना प्रवक्ता ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा सूचना निदेशक, मेजर जनरल क्रिस ओलकोलेड के हवाले से बताया कि बोको हरम आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना ने बामा से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगलों में आतंकवादियों को ठिकानों पर जमीनी और हवाई अभियान शुरू किए।
क्रिस ने बताया, सप्ताहांत पर हुई गहन लड़ाई में 56 से अधिक आतंकवादी मारे गए, मल्टी-नेशनल ज्वाइंट टास्क फोर्स ने कुछ नाइजीरियाई समुदायों पर हमले की योजना के साथ चाड झील पर आगे बढ़ रहे आतंवादियों को नाकाम कर दिया।
उन्होंने बताया कि नाइजर और चाड की ओर भाग रहे आतंकवादियों का पीछा करते हुए सेना ने सात आतंकवादियों को मार गिराया।
नाइजीरियाई सेना पिछले दो महीनों से आतंकवादी शिविरों पर छापे मार रही है और आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकानों पर जमीनी और हवाई हमले कर रही है। उत्तरपूर्वी अशांत राज्य बोनरे में सेना साथ हुई गोलीबारी में 10 दिनों में 50 से ज्यादा बोको हरम आतंकवादी मारे गए हैं। नाइजीरिया का बोर्नो राज्य 2007 से हरम बोको हमलों का केंद्र बिंदु है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं