
नाइजीरिया में शरणार्थी शिविर पर गलती से बम गिरा दिया गया
- लड़ाकू विमान बोको हराम आतंकियों के खिलाफ मिशन पर था
- इसने गलती से शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया
- नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने गहरी संवेदना व्यक्त की, शांति की अपील की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैडुगुरी:
नाइजीरियाई वायुसेना के एक विमान ने मंगलवार को गलती से एक शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया, जिससे 100 से अधिक शरणार्थी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी बोर्नो राज्य के एक अधिकारी ने दी. लड़ाकू विमान बोको हराम आतंकवादियों के खिलाफ मिशन पर था, लेकिन इसने गलती से शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया. सैन्य कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने कैमरून की सीमा के पास स्थित उत्तर पूर्वी रन्न में दुर्घटनावश हुई बमबारी की पुष्टि की.
उन्होंने कहा कि घायल लोगों में दो सैनिक और डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स तथा अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास समिति के लिए काम करने वाले लोग शामिल हैं.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि विमान के पायलट ने भूलवश यह समझ लिया कि वह आतंकियों के खिलाफ बम गिरा रहा है. उन्होंने कहा कि बोको हराम के आतंकियों के जमा होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इस हवाई मिशन का आदेश दिया गया था. जानकारी के मुताबिक नाइजीरियाई सेना से ऐसी चूक की यह पहली घटना है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने लोगों के मारे जाने पर गहरी संवेदना प्रकट की है और शांति बनाए रखने की अपील की है.
(इनपुट एजेंसियों से)
उन्होंने कहा कि घायल लोगों में दो सैनिक और डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स तथा अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास समिति के लिए काम करने वाले लोग शामिल हैं.
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि विमान के पायलट ने भूलवश यह समझ लिया कि वह आतंकियों के खिलाफ बम गिरा रहा है. उन्होंने कहा कि बोको हराम के आतंकियों के जमा होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इस हवाई मिशन का आदेश दिया गया था. जानकारी के मुताबिक नाइजीरियाई सेना से ऐसी चूक की यह पहली घटना है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने लोगों के मारे जाने पर गहरी संवेदना प्रकट की है और शांति बनाए रखने की अपील की है.
(इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाइजीरिया, बोको हराम, नाइजीरिया शरणार्थी शिविर, लड़ाकू विमान, Nigeria, Boko Haram, Air Strike, Nigeria Displaced Camp