विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

आईएस ने किशोर 'जासूस' का सिर कलम करते हुए वीडियो जारी किया

आईएस ने किशोर 'जासूस' का सिर कलम करते हुए वीडियो जारी किया
आईएस के गढ़ अल-रक्का में इन किशोरों का सिर कलम कर दिया गया (फाइल फोटो)
बेरूत: खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले आतंकवादी समूह आईएस ने कथित तौर पर एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया है, जिसमें जासूसी के आरोप में एक लड़के का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। समाचार वेबसाइट अरान्यूज की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

क्रूसेडर कोलिशन के लिए जासूसी करने के आरोप
आईएस ने कहा है कि 'धर्मयुद्ध गठबंधन' (क्रूसेडर कोलिशन) के लिए जासूसी करने के आरोप में पीड़ित तथा तीन अन्य युवकों-किशोरों का आईएस के गढ़ अल-रक्का में सिर कलम कर दिया गया। उनके हाथ बंधे हुए थे और उन्होंने नारंगी रंग की पोशाक पहन रखी थी।

पोस्ट किए गए वीडियो के उप शीर्षक में लिखा गया है, 'सैकड़ों मुसलमानों की मौत के आरोपी'। इसमें आरोप लगाया गया है कि चारों युवकों ने आईएस के मुख्यालय का वीडियो बनाकर 'खिलाफत' के दुश्मनों को दिया।

सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिर कलम करने की घटना रविवार की है और संस्था को इससे संबंधित कई तस्वीरें मिली हैं। इस संस्था को सीरिया में कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क के सहारे सूचनाएं मिलती हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएस, सीरिया, सिर कलम, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, Islamic State, IS, IS Beheading
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com