न्यूयॉर्क:
दिवंगत राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (जेकेएफ) की हत्या को लेकर कभी विवादित रही जांच एक नए स्वरूप में सामने आने वाली है।
'न्यूयॉर्क टाइम्स' के पूर्व संवाददाता और सर्वाधिक पसंदीदा लेखक फिलिप शेनॉन की आने वाली किताब में यह आरोप लगाया गया है कि वारेन आयोग के प्रयासों में 'रसूखदार' लोगों ने हस्तक्षेप किया थ।
आयोग यह जांच कर रहा था कि डलास में 22 नवंबर, 1963 को कैनेडी पर किए गए हमले को क्या ली हर्वे ओसवाल्ड ने अकेले अंजाम दिया था? प्रकाशक हेनरी हॉल्ट एंड कंपनी ने घोषणा की कि यह अनाम पुस्तक कैनेडी की हत्या की 50वीं पुण्यतिथि के एक महीना पहले 22 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। शेनॉन ने सरकारी नेताओं और सरकारी रिपोर्टों पर अपनी असहमति जताई है।
'न्यूयॉर्क टाइम्स' के पूर्व संवाददाता और सर्वाधिक पसंदीदा लेखक फिलिप शेनॉन की आने वाली किताब में यह आरोप लगाया गया है कि वारेन आयोग के प्रयासों में 'रसूखदार' लोगों ने हस्तक्षेप किया थ।
आयोग यह जांच कर रहा था कि डलास में 22 नवंबर, 1963 को कैनेडी पर किए गए हमले को क्या ली हर्वे ओसवाल्ड ने अकेले अंजाम दिया था? प्रकाशक हेनरी हॉल्ट एंड कंपनी ने घोषणा की कि यह अनाम पुस्तक कैनेडी की हत्या की 50वीं पुण्यतिथि के एक महीना पहले 22 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। शेनॉन ने सरकारी नेताओं और सरकारी रिपोर्टों पर अपनी असहमति जताई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जॉन एफ कैनेडी, फिलिप शेनॉन, कैनेडी हत्याकांड, अमेरिका, John F. Kennedy, JFK, John F. Kennedy Assassination