विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

चीन में 'नेपारतक' तूफान से आंधी, कई इलाकों में तेज बारिश के आसार

चीन में 'नेपारतक' तूफान से आंधी, कई इलाकों में तेज बारिश के आसार
प्रतीकात्मक फोटो
हांग्झू: चीन के झेजियांग और फूजियान प्रांतों में इस साल के पहले तूफान 'नेपारतक' से गुरुवार शाम से आंधी और भारी बारिश होने की संभावना है। झेजियांग मौसम विभाग ने चेताते हुए कहा कि बुधवार को दोपहर दो बजे 'नेपारतक' का केंद्र वेन्झू से लगभग 1,236 किलोमीटर दूर था। इस दौरान 68 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवा चल रही थी।

'नेपारतक' लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके शुक्रवार तक ताइवान तक पहुंचने और शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक फुजियान पहुंचने की संभावना है।

प्रांतीय मौसम ब्यूरो के मुताबिक, झेजियांग प्रांत में शुक्रवार रात से भारी बारिश होने की संभावना है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में बारिश, नेपारतक तूफान, Heavy Rain In China, Cyclone