विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

पटरी पर आती जा रही है नेपाल की अर्थव्यवस्था : आईएमएफ

पटरी पर आती जा रही है नेपाल की अर्थव्यवस्था : आईएमएफ
वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वर्ष 2015 में भूकंप से प्रभावित नेपाल की अर्थव्यवस्था और व्यापार अब पटरी पर आ रहे हैं. देश में वर्ष 2015 में आए भूकंप के कारण अर्थव्यवस्था और व्यापार खासे प्रभावित हुए थे.

आईएमएफ ने नेपाल पर अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा, "वर्ष 2016-17 में वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है... साथ ही मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के 2017 के मध्य के लक्ष्य 7.5 प्रतिशत से कम रहने की संभावना है..."

रिपोर्ट के अनुसार, "नेपाल में वर्ष 2015 में आए भूकंप से अर्थव्यवस्था और व्यापार में बाधा उत्पन्न हुई, लेकिन अब ये पटरी पर आ रहे हैं... बेहतर मॉनसून और नरम मौद्रिक नीति से आर्थिक गतिविधियां सामान्य होने में मदद मिली है..."

आईएमएफ ने कहा कि मुद्रास्फीति घट रही है, जिसका कारण पिछले साल व्यापार बाधा की वजह से तुलनात्मक आधार अधिक होना है, लेकिन इसके बावजूद यह भारत की महंगाई दर से अधिक रहेगी. रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा हाल में कई क्षेत्रों में सुधार भी किए गए हैं. इसमें बेहतर मानसून, नरम मौद्रिक नीति तथा सरकार के व्यय में बढ़ोतरी से आर्थिक वृद्धि दर 2016-17 में 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल में आर्थिक वृद्धि, Economic Growth In Nepal, आईएमएफ, IMF, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, International Monetary Fund, नेपाल में भूकंप, Earthquake In Nepal, नेपाल की अर्थव्यवस्था, Economy Of Nepal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com