प्रतीकात्मक फोटो
काठमांडू:
नेपाल की फोटो पत्रकार और पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ ने शनिवार को माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया. इसके साथ ही वह एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली पहली नेपाली फोटो पत्रकार बन गई हैं. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8,848 मीटर) पर चढ़ने का श्रेष्ठ (27) का यह पहला प्रयास था.संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने आधार शिविर से बताया, "पूर्णिमा श्रेष्ठ शनिवार सुबह 8.10 बजे चोटी पर पहुंचीं."
यह भी पढ़ें: नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई संयुक्त रूप से मापने की भारत की पेशकश खारिज की
विश्व कीर्तिमान धारी एवरेस्ट पर्वतारोही और श्रेष्ठ के अभियान की देख-रेख करने वाली कंपनी शेरपा खांगरी आउटडोर की प्रमुख टेम्बा शेरी शेरपा ने कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि दल के अन्य चीनी सदस्यों के साथ उन्होंने चोटी फतह कर ली. दल के रविवार को आधार शिविर पहुंचने की उम्मीद है."
यह भी पढ़ें: एवरेस्ट की चोटी 21वीं बार फतह कर नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड बनाया
नेपाल के गोरखा जिला निवासी श्रेष्ठ ने चोटी की चढ़ाई मंगलवार को शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई संयुक्त रूप से मापने की भारत की पेशकश खारिज की
विश्व कीर्तिमान धारी एवरेस्ट पर्वतारोही और श्रेष्ठ के अभियान की देख-रेख करने वाली कंपनी शेरपा खांगरी आउटडोर की प्रमुख टेम्बा शेरी शेरपा ने कहा, "मुझे यह बताते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि दल के अन्य चीनी सदस्यों के साथ उन्होंने चोटी फतह कर ली. दल के रविवार को आधार शिविर पहुंचने की उम्मीद है."
यह भी पढ़ें: एवरेस्ट की चोटी 21वीं बार फतह कर नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड बनाया
नेपाल के गोरखा जिला निवासी श्रेष्ठ ने चोटी की चढ़ाई मंगलवार को शुरू की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं