काठमांडू: भूकंप से हिले नेपाल में मानवीय त्रासदी की दिल छू देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं। 80 घंटे से चल रही ज़िदगी की जंग ने पोखरा गेस्ट हाउस की इन तस्वीरों में मौत को मात दी है (क्लिक कर देखें वीडियो)। राहत कर्मियों ने इस गेस्ट हाउस से लंबी जद्दोजहद के बाद व्यक्ति को बाहर निकाला।
उसे फौरन अस्तपाल ले जाया गया। भूंकप से 80 लाख लोग प्रभावित हुए है। इस बीच मरने वालों का आंकड़ा 5000 के पार हो गया है। आशंका इसके दोगुने होने की है।