काठमांडो:
नेपाल की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी नेपाली कांग्रेस ने धमकी दी है कि अगर प्रधानमंत्री पद के लिए हो रहे चुनाव में अगर माओवादी पार्टी ने उसके उम्मीदवार के खिलाफ मतदान किया तो वह सरकार से अलग हो जाएगी। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला ने सोमवार को माओवादी पार्टी सीपीएन-यूएमएल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मकसद 65 वर्षीय राम चंद्र पौडयाल के लिए माओवादियों का समर्थन हासिल करना था। पौडयाल प्रधानमंत्री पद के लिए नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। नए प्रधानमंत्री के लिए बुधवार को मतदान होना है। बीते साल 30 जून को प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल के इस्तीफा देने के बाद से पौडयाल इस पद के सबसे प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे हैं, हालांकि वह संसद में अब तक जरूरी समर्थन हासिल नहीं कर सके हैं। माओवादी मार्टी ने पहले भी उनके विरोध में मतदान किया था। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिमलेंद्र निधि ने कहा कि अगर माओवादी इस बार भी पौडयाल के खिलाफ मतदान करते हैं तो उनकी पार्टी इस गठबंधन सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी।