विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

नेपाल में त्रिशूली नदी में जा गिरी बस, 21 लोगों की मौत

नेपाल में त्रिशूली नदी में जा गिरी बस, 21 लोगों की मौत
काठमांडू: नेपाल के दक्षिण पश्चिमी चितवन जिले में राजमार्ग से एक बस फिसलकर नदी में करीब 100 मीटर की गहराई में गिर गई. जिसके कारण दो महिलाओं सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए.

चितवान के पुलिस प्रमुख एसपी बसंत कुंवर के हवाले से काठमांडो पोस्ट की खबर में कहा गया है कि यहां पर रौताहाट जिले में गौड़ से पोखरा की ओर जा रही एक यात्री बस त्रिशूली नदी में जा गिरी.

पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और पानी में डूबे बस के मलबे से शवों को बाहर निकाला.

उन्होंने बताया कि घायलों को जिले में भरतपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. लापता लोगों को तलाश करने का अभियान जारी है. दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है.

नेपाल में सड़क हादसों के लिए आमतौर पर वाहनों और उनके रखरखाव की खराब स्थिति तथा दोयम दर्जे की सड़कों को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

पिछले सप्ताह मध्य नेपाल में भीड़ भरी एक बस के सड़क के किनारे फिसल कर 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने के कारण 31 लोगों की मौत हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com