विज्ञापन
This Article is From May 29, 2011

नेपाल में प्रधानमंत्री खनल देंगे इस्तीफा

काठमांडू: नेपाल के मुख्य राजनीतिक दलों के बीच संविधान सभा का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाने पर सहमति बनने के साथ ही राजनीतिक संकट फिलहाल टल गया है। इन दलों के बीच हुए समझौते के तहत प्रधानमंत्री झालानाथ खनल भी अपने पद से इस्तीफा देंगे। अंतरिम संसद के रूप में काम कर रही संविधान सभा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए कुल 508 सदस्यों में से 504 लोगों ने मतदान किया। शांति प्रक्रिया पर समझौते तक पहुंचने के लिए शनिवार को देर रात तक प्रमुख पार्टियों के बीच विचार-विमर्श हुआ। खनल चार महीने पहले ही प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने और पांच सूत्रीय समझौते के तहत माओवादी लड़ाकों के सेना में एकीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने इस्तीफे की पेशकश की। संविधान सभा का कार्यकाल नौवें संविधान संविधान विधेयक को पारित करके बढ़ाया गया है। इस विधेयक में संविधान सभा की समय सीमा और तीन महीने के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव था। इसकी समय सीमा 28 मई तक ही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, प्रधानमंत्री, खनल, इस्तीफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com