विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2011

नेपाल में स्थिरता और प्रगति चाहता है भारत : राव

काठमांडू: नेपाल माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भारत की इस बात को लेकर चिंता को कम करने की काशिश की कि उनकी पार्टी भारतविरोधी है लेकिन इस पर जोर दिया कि पिछले कुछ वर्ष में आए नाटकीय बदलावों के मद्देनजर दोनों देशों को पूर्व में हुए असमान समझौतों को फिर से परिभाषित करने की जरूरत है। विदेश सचिव निरुपमा राव ने अपनी नेपाल यात्रा के दूसरे दिन प्रचंड से मुलाकात की। प्रचंड ने उनसे कहा कि उनकी पार्टी देश में शांति प्रक्रिया के तहत दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राव ने काठमांडू के बाहरी इलाके के नया बाजारा स्थित प्रचंड के निवास पर उनसे मुलाकात की। राव नेपाल की यात्रा पर ऐसे समय में आई हैं जब देश के नेता शांति प्रक्रिया को पटरी पर लाने के वास्ते प्रयासरत हैं। मुलाकात के बाद प्रचंड ने कहा कि उन्होंने राव को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी पूर्व में हुए वृहद शांति समझौते सहित सभी समझौतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुलाकात के दौरान माओवादी नेता ने इस विचार को भी खारिज किया कि उनकी पार्टी का रुख भारत के खिलाफ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com