विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2013

पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की तबीयत बिगड़ी

जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति एव रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की हालत इस वक्त नाजुक है। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने रविवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति जैकब जूमा के प्रवक्ता मैक महाराज ने जानकारी दी कि जूमा रविवार को मंडेला को देखने अस्पताल गए थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि शनिवार से मंडेला की हालत नाजुक बनी हुई है।

जूमा ने कहा, चिकित्सक उनकी हालत में सुधार के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने वैश्विक समुदाय से मंडेला के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया।

8 जून को फेफड़े में गंभीर संक्रमण के कारण मंडेला को प्रीटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। इससे पहले निमोनिया की पुष्टि होने के बाद उन्हें 27 मार्च को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिसंबर में भी उन्हें फेफड़े के संक्रमण के कारण अस्पताल लाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेल्सन मंडेला, नेल्सन मंडेला की बीमार, Nelson Mandela, Nelson Mandela In Critical Condition