विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

"पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी"... : भारत का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले नवाज शरीफ?

नवाज शरीफ रिकॉर्ड चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्हें 1993, 1999 और 2017 में तीन बार सत्ता से बेदखल किया गया था.

"पाकिस्तान ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी"... : भारत का जिक्र कर ऐसा क्यों बोले नवाज शरीफ?
नवाज शरीफ ने सैन्य तानाशाहों को वैध ठहराने के लिए जजों की आलोचना की.
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( Nawaz Sharif)ने पाकिस्तान की बदहाल अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराया है. नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि न तो भारत और न ही अमेरिका नकदी संकट (Cash Crunch)से जूझ रहे देश की खराब हालत के लिए जिम्मेदार है. हमने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है. शरीफ ने परोक्ष रूप से पाकिस्ताना की खराब माली हालत के लिए शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान का जिक्र किया.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के टिकट के दावेदारों के साथ बातचीत के दौरान पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ ने कहा, “आज अर्थव्यवस्था की स्थिति के मामले में पाकिस्तान जहां पहुंच गया है, उसके लिए भारत, अमेरिका या यहां तक ​​कि अफगानिस्तान का कोई हाथ नहीं है. वास्तव में, हमने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली... उन्होंने (सेना का जिक्र) 2018 के चुनावों में धांधली करके इस देश पर एक सिलेक्टेड सरकार थोप दी. इससे लोगों को परेशानी हुई और अर्थव्यवस्था गिर गई."

नवाज शरीफ रिकॉर्ड चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्हें 1993, 1999 और 2017 में तीन बार सत्ता से बेदखल किया गया था.

73 वर्षीय नवाज शरीफ ने सैन्य तानाशाहों को वैध ठहराने के लिए जजों की आलोचना की. उन्होंने कहा, " "जब वे संविधान तोड़ते हैं, तो जज उन्हें (सैन्य तानाशाहों को) माला पहनाते हैं. उनके शासन को वैध बनाते हैं. जब बात प्रधानमंत्री की आती है, तो वही जज उन्हें पद से हटाने पर मुहर लगा देते हैं. जज भी संसद को भंग करने के काम को मंजूरी देते हैं...क्यों?" 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सुप्रीमो ने 2017 में उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए पूर्व आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हामिद पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “उन लोगों (फैज हामिद और अन्य) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक मामला खोला गया है. उन्होंने कहा था कि अगर नवाज जेल से बाहर आएंगे तो उनकी दो साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी."


नवाज शरीफ 4 साल बाद पाकिस्तान लौटे हैं. 19 नवंबर 2019 को इलाज के लिए एक पाकिस्तानी कोर्ट ने नवाज को लंदन जाने की मंजूरी दी थी. शर्त ये थी कि वो फिट होने के बाद पाकिस्तान लौटेंगे और बाकी सजा काटेंगे. बहरहाल, इसके बाद नवाज की वापसी दो महीने पहले ही हुई है.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ को बड़ी राहत, स्टील मिल केस में सजा निलंबित

पाकिस्तान कोर्ट ने तोशाखाना मामले में पूर्व PM नवाज शरीफ की जब्त संपत्तियों को छोड़ने का दिया आदेश

पाकिस्तान : PML-N ने नवाज शरीफ को चौथी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए योजना का दिया संकेत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: