विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

म्यांमार हिंसा में अब तक रोहिंग्या मुसलमानों के 300 गांव खाक, 5.5 लाख लोग बेघर

म्यांमार में अगस्त के अंत में भड़की हिसा के बाद से अब तक करीब 300 रोहिग्या गांवों को जला दिया गया है.

म्यांमार हिंसा में अब तक रोहिंग्या मुसलमानों के 300 गांव खाक, 5.5 लाख लोग बेघर
म्यांमार की सेना की कार्रवाई में अब तक 5.5 लाख अधिक रोहिंग्या मुसलमान बेघर हो चुके हैं (फाइल फोटो)
नेपिडा: म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ वहां की सेना द्वारा किए गए अत्याचारों से किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइटस वॉच (एचआरडब्ल्यू) ने कहा कि म्यांमार में अगस्त के अंत में भड़की हिसा के बाद से अब तक करीब 300 रोहिग्या गांवों को जला दिया गया है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकार समूह ने राखिने राज्य में सेटेलाइट तस्वीरों के जरिए आंशिक रूप से और पूरे जले हुए 288 गांव की पहचान की है, जहां लाखों रिहाइशी ढांचों को तबाह किया जा चुका है. 

एचआरडब्ल्यू के एशिया उप निदेशक फिल राबर्टसन ने कहा कि यह नवीनतम सेटेलाइट तस्वीरें बता रही हैं कि क्यों सिर्फ चार सप्ताह में ही करीब 5 लाख रोहिंग्या बांग्लादेश भागने पर बाध्य हुए हैं. 

रोहिंग्या संकट पर यूरोपीय संघ म्यांमार के सैन्य प्रमुखों से संबंध खत्म करेगा

उन्होंने कहा कि म्यांमार सेना ने रोहिंग्या समुदाय के सैकड़ों गांवों को तबाह कर दिया है. साथ ही हत्याओं, दुष्कर्म और मानवता के खिलाफ दूसरे अपराधों ने रोहिग्याओं को जान बचाने के लिए भागने को मजबूर कर दिया. 

नो मैन्स लैंड में फंसे हजारों रोहिंग्याओं को मदद का इंतजार

एचआरडब्ल्यू ने कहा कि करीब 90 फीसदी प्रभावित गांव मोंग्डॉ शहर के हैं. उन्होंने कहा कि इन इलाकों में रोहिंग्या लोगों के घरों को जला दिया गया जबकि उसी इलाके में बौद्ध लोगों के घरों को छुआ तक नहीं गया. कम से कम 66 गांवों को 5 सितम्बर के बाद जलाया गया, हालांकि रोहिंग्या विद्रोहियों द्वारा हमले के बाद 25 अगस्त को शुरू हुई सरकार की कार्रवाई को तब तक समाप्त घोषित कर दिया गया था. 

VIDEO: रोहिंग्या का मामला मानवीय मुद्दा
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, हिसा के बाद 5,30,000 से ज्यादा रोहिंग्या लोगों को बांग्लादेश भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. राखिने में हिंसा के भड़कने से पहले 10 लाख से ज्यादा रोहिग्या रह रहे थे. इसके अलावा म्यांमार से जान बचाकर भागने की कोशिश में हजारों रोहिंग्या जान गंवा चुके हैं. ज्यादातर की मौत नाव डूबने से हुई है. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं ज्यादा हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com