प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
भारतीय मूल के एक वित्तीय अधिकारी को मध्य लंदन में महज छह घंटे अपनी कार पार्क करने को लेकर 3731 पाउंड (करीब 3.75 लाख रुपये) का भारी भरकम बिल मिला है।
पिछले हफ्ते मनीष वधवानी अपनी पत्नी रिशा और तीन साल के बेटे को हाइड पार्क में विंटर वंडरलैंड मेले में ले गए थे, जिसके बाद उन्हें नेशनल कार पार्क से यह बिल मिला। मीडिया की खबर के अनुसार मध्य लंदन बहुत महंगे पार्किंग फीस के लिए जाना जाता है, इसलिए उन्होंने पहले से ही कार पार्क के लिए पांच पाउंड के सौदे की व्यवस्था की। उसके तहत वह पांच पाउंड में 12 घंटे तक कार खड़ी कर सकते थे, लेकिन जब वह अपनी कार के पास लौटे तब उन्होंने पया कि उन पर 3731 पाउंड का चार्ज लगा दिया गया।
बाद में यह पता चता कि इतना भारी भरकम बिल कार पर्किंग की मशीनों की गड़बड़ी की वजह से आया, जिन्होंने गलती से उन पर तीन महीने का बिल जोड़ दिया। तीन महीने पहले उन्होंने वहां गाड़ी खड़ी की थी।
पिछले हफ्ते मनीष वधवानी अपनी पत्नी रिशा और तीन साल के बेटे को हाइड पार्क में विंटर वंडरलैंड मेले में ले गए थे, जिसके बाद उन्हें नेशनल कार पार्क से यह बिल मिला। मीडिया की खबर के अनुसार मध्य लंदन बहुत महंगे पार्किंग फीस के लिए जाना जाता है, इसलिए उन्होंने पहले से ही कार पार्क के लिए पांच पाउंड के सौदे की व्यवस्था की। उसके तहत वह पांच पाउंड में 12 घंटे तक कार खड़ी कर सकते थे, लेकिन जब वह अपनी कार के पास लौटे तब उन्होंने पया कि उन पर 3731 पाउंड का चार्ज लगा दिया गया।
बाद में यह पता चता कि इतना भारी भरकम बिल कार पर्किंग की मशीनों की गड़बड़ी की वजह से आया, जिन्होंने गलती से उन पर तीन महीने का बिल जोड़ दिया। तीन महीने पहले उन्होंने वहां गाड़ी खड़ी की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कार पार्किंग, लंदन, इंग्लैंड, मनीष वाधवानी, Manish Wadhwani, Winter Wonderland Festival, Parking Fee, पार्किंग शुल्क, London