Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का कार्यवाहक मुख्यमंत्री चुना गया। सेठी को पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक दृष्टि अति महत्वपूर्ण प्रांत का मुख्यमंत्री चुना गया है जहां 11 मई को चुनाव होने हैं।
पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और उसके सहयोगियों ने सेठी को इस पर के लिए मनोनीत किया।
पंजाब में हाल तक शासन करने वाली पीएमएल-एन ने कहा कि उसे सेठी की उम्मीदवार पर कोई एतराज नहीं है।
पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्ला ने संवाददाताओं के समक्ष पार्टी के निर्णय की घोषणा की।
हालांकि, इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ विपक्ष की पसंद से सहमत नहीं थे। इसके बाद इस मामले को समिति के समक्ष भेजा गया और तीन दिन तक चर्चा के बाद आम सहमति बनी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं