
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मरियम ने जेल में बेहतर सुविधाएं लेने से किया इनकार
शरीफ और मरियम को पाकिस्तान पहुंचते ही गिरफ्तार किया गया था
शरीफ को 10 साल और मरियम को 7 साल की सजा मिली है
यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ बेटी के साथ पहुंचे पाकिस्तान, गिरफ्तार किया गया
हालांकि, मरियम ने सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया और इस संबंध में उनके हस्ताक्षर वाला पत्र मीडिया में व्यापक रूप से छाया हुआ है. पत्र में लिखा है, ‘‘ जेल अधीक्षक ने नियमों के अनुरूप मुझे बेहतर सुविधाओं की पेशकश की, लेकिन मैंने खुद की इच्छा से सुविधाएं लेने से मना कर दिया. यह किसी के दबाव के बिना विशुद्ध रूप से मेरा फैसला है.’’ हालांकि , उनके पिता शरीफ तथा पति मोहम्मद सफदर ने आवेदन किया और बी-श्रेणी की सुविधाएं हासिल कीं. पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते शरीफ ‘ ए - श्रेणी ’ की सुविधाएं पाने के हकदार हैं. सफदर पूर्व सैन्य अधिकारी और सांसद होने के नाते ‘ बी - श्रेणी ’ की सुविधाएं पाने के हकदार हैं.
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर : पाकिस्तान पहुंचते ही नवाज शरीफ गिरफ्तार
इस बीच, शरीफ ने बीती रात अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उनसे मिलने वालों में उनकी बूढ़ी मां शमीम अख्तर, उनके भाई शाहबाज, मरियम की बेटी मेहरुन्निसा और शाहबाज के बेटे हमजा शाहबाज शामिल थे. यह मुलाकात जेल अधीक्षक के कमरे में कराई गई और लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चली. अधिकारियों ने कहा कि सरकार की विशेष अनुमति के बाद यह बैठक कराई गई. जेल अधिकारियों ने शरीफ के परिवार के लिए उनसे मुलाकात के वास्ते बृहस्पतिवार का दिन तय किया है. कैदियों से मुलाकात के लिए सामान्य दिन शुक्रवार का होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं