इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेनाप्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 1999 के करगिल अभियान को 'सैन्य दृष्टि से बड़ी सफलता' करार दिया है। जनरल परवेज मुशर्रफ ने करगिल में शुरू किए गए सैन्य अभियान का बचाव करते हुए दावा किया है कि अगर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उस समय अमेरिकी दौरे पर नहीं जाते तो पाकिस्तानी सेना भारत के 300 वर्ग मील क्षेत्र को अपने कब्जे में कर लेती।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद अजीज ने खुलासा किया था कि करगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार जनरल परवेज मुशर्रफ ही थे। अजीज ने यह दावा भी किया कि मुशर्रफ ने इस अभियान के बारे में शीर्ष सैन्य अधिकारियों तक को अंधेरे में रखा था। इस पर मुशर्रफ ने कहा, इसके बारे में सभी को बताना जरूरी नहीं था। मुशर्रफ ने दावा किया है कि अजीज 'असंतुलित व्यक्तित्व' हैं और इस अधिकारी ने इन आरोपों के जरिये उनका चरित्र हनन किया है।
मुशर्रफ ने कहा, हम करगिल युद्ध हार गए तो सिर्फ नवाज शरीफ की वजह से, वैसे यह युद्ध सैन्य दृष्टि से बड़ी सफलता थी। अगर शरीफ अमेरिका का दौरा नहीं करते तो हम भारत की 300 वर्ग मील जमीन पर जीत दर्ज कर लेते।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद अजीज ने खुलासा किया था कि करगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार जनरल परवेज मुशर्रफ ही थे। अजीज ने यह दावा भी किया कि मुशर्रफ ने इस अभियान के बारे में शीर्ष सैन्य अधिकारियों तक को अंधेरे में रखा था। इस पर मुशर्रफ ने कहा, इसके बारे में सभी को बताना जरूरी नहीं था। मुशर्रफ ने दावा किया है कि अजीज 'असंतुलित व्यक्तित्व' हैं और इस अधिकारी ने इन आरोपों के जरिये उनका चरित्र हनन किया है।
मुशर्रफ ने कहा, हम करगिल युद्ध हार गए तो सिर्फ नवाज शरीफ की वजह से, वैसे यह युद्ध सैन्य दृष्टि से बड़ी सफलता थी। अगर शरीफ अमेरिका का दौरा नहीं करते तो हम भारत की 300 वर्ग मील जमीन पर जीत दर्ज कर लेते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कारगिल युद्ध, करगिल युद्ध, परवेज मुशर्रफ, शाहिद अजीज, नवाज शरीफ, Kargil War, Pervez Musharraf, Shahid Aziz, Nawaz Sharif