विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2015

इमरान खान बोले - पाकिस्तान में सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं नवाज शरीफ

इमरान खान बोले - पाकिस्तान में सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं नवाज शरीफ
इमरान खान की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान का सबसे भ्रष्ट व्यक्ति करार दिया है। इमरान ने गुरुवार को लाहौर में संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान में नवाज तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और फिर भी शीर्ष 10,000 कर दाताओं में भी उनका नाम अभी तक नहीं है।' उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ दल अबाध विद्युत आपूर्ति करने में विफल रहा है।

इमरान खान ने कहा, '2013 के चुनाव अभियान में पाकिस्तान में सत्तारूढ़ मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का नारा था 'रोशन पाकिस्तान', लेकिन पार्टी इस पर खरा नहीं उतरी।' उन्होंने कहा, 'शाहबाज शरीफ ने छह महीनों में बिजली की कमी दूर करने का दावा किया था। इसके बाद नवाज शरीफ ने इसे 2017 तक बढ़ाया और अब एनईपीआरए (नेशनल इलेक्ट्रिक पॉवर नियामक प्राधिकरण) ने कहा है कि बिजली की कमी 2020 से पहले दूर नहीं की जा सकती।' उन्होंने कहा कि 2013 में पीएमएल-एन सरकार की शुरुआत के साथ ही बिजली के मूल्य दोगुने हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान खान, पाकिस्तान, नवाज शरीफ, भ्रष्टाचार, Imran Khan, Pakistan, Nawaz Sharif, Corruption